10 मई को विधि-विधान के साथ खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 12:44 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में हिमालय की गोद में बसे चारधामों को हिंदू धर्म में साक्षात स्वर्ग की सीढ़ी माना जाता है। इन चारधामों के कपाट खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। चार धामों में प्रमुख माने जाने वाले बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा बसंत पंचमी के अवसर पर हो गई है।

श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 4:15 बजे के शुभ मुहूर्त पर विधि विधान के साथ खोले जाएंगे। इसके अतिरिक्त गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा की तिथि 24 अप्रैल नियत हुई है। यह ऐलान बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर राजदरबार में आयोजित समारोह में हुआ।

इस अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राजकुमारी श्रृजा बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्यकार्यकारी बीडी सिंह डिमरी पंचायत अध्यक्ष राकेश डिमरी आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static