विधि विधान के साथ आज बंद हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट, संपन्न हुई चारधाम यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 04:06 PM (IST)

गोपेश्वरः उत्तराखंड में भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए मंगलवार दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर बंद हो गए। इसके साथ ही चारधाम यात्रा भी संपन्न हो गई है।

जानकारी के अनुसार, भगवान बद्रीनाथ के मंदिर को लगभग 20 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया था। कपाट बंद होने से पहले बाबा बद्री विशाल का अभिषेक और फूलों से शृंगार किया गया। इसके बाद भगवान बद्रीनाथ जी की विशेष पूजा-अर्चना हुई और हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए। 

बता दें कि कपाट बंद होने से पहले सोमवार को बाबा बद्री विशाल के दर्शनों के लिए लगभग 4000 से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे। 

Nitika