600 साल बाद बदलेगा बद्रीनाथ धाम का छत्र, तैयारियां हुई पूरी

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 10:47 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के चारधाम में बद्रीनाथ मंदिर गर्भग्रह में स्थित भगवान बद्री विशाल के विग्रह का 600 वर्ष पुराना छत्र सोने के नए छत्र से बदला जाना है। नया छत्र 4 किलो सोने का बना है। छत्र को बदलने की पूरी तैयारियां कर ली गई है। 

जानकारी के अनुसार, छत्र बदलने का मुहूर्त 9 मई को दोपहर 11:45 से 12:30 बजे तक है। छत्र बदलने के समय मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी और घर्माधिकारी भुवन उनियाल के साथ ही तमाम वेदपाठी भी मौजूद रहेंगे। 

बता दें कि लुधियाना के 'मुक्त परिवार' ने सोने का नया छत्र तैयार करवाया है।   

Nitika