मलबा गिरने के कारण फिर से बंद हुआ 5 दिनों बाद खुला बद्रीनाथ हाईवे, पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 04:12 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके कारण आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश के बाद चट्टानों से बोल्डर गिरने के कारण 5 दिनों बाद खुला बद्रीनाथ हाईवे फिर से बंद हो गया है।

जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में पांचवें दिन सोमवार को ढाई घंटे ही वाहनों की आवाजाही हो सकी। चट्टान से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से सोमवार शाम 4 बजे हाईवे दोबारा अवरुद्ध हो गया है। इसके साथ ही पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं खराब मौसम के कारण प्रशासन को हाईवे खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि सोमवार को हाईवे खुलने के बाद बद्रीनाथ में फंसे 50 यात्रा वाहनों को उनके गंतव्य को भेज दिया गया है, जबकि बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे लगभग 750 तीर्थयात्रियों को पुलिस प्रशासन की ओर से पांडुकेश्वर में ही रोक लिया गया है।

Nitika