पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध, दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतारें

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 04:46 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। बारिश के कारण पहाड़ी से भारी मलबा नीचे गिर गया, जिसके कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है।

जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण चमोली में पहाड़ी से मलबा नीचे गिरे गया। इसके कारण बद्रीनाथ ऋषिकेश नेशनल हाईवे लंगासू के पास बाधित हो गया। वहीं हाईवे बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश होने के कारण गौरीकुंड हाईवे पर बांसबाड़ा में पहाड़ी से पत्थर नीचे गिरने लग गए। भूस्खलन होने के कारण हाईवे लगभग 1 घंटे तक बंद रहा। इसी बीच प्रशासन के द्वारा कड़ी मशक्कत कर रास्ते को खोला गया और वाहनों की आवाजाही को सुचारु किया गया।
 

Nitika