भारी मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे बाधित, दोनों तरफ लगी वाहनों का लंबी कतारें

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 06:15 PM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर भारी मलबा आ गया, जिससे कि 20 मीटर सड़क नीचे धंस गई। वहीं रास्ता बाधित होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ हाईवे पर चारधाम यात्रा सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। यहां पहाड़ी को काटकर रास्ता बनाया जाना है। शनिवार देर रात को हाईवे पर पहाड़ी के कटिंग कार्य के बाद अचानक भारी मलबा रास्ते पर आ गया। बोल्डरों के कारण लगभग 20 मीटर तक सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं रास्ता बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार भी लग गई है।

वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। बता दें कि जेसीबी के द्वारा लगातार मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है लेकिन सड़क धंसने के कारण मार्ग को खोलने में परेशानी हो रही है।
 

Nitika