भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे बंद, रास्ता पार करने में पुलिसकर्मी कर रहे तीर्थयात्रियों की सहायता

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 01:16 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार को भारी बारिश के बाद बादल फटने से 10 वाहन दब गए। इसके साथ ही 5 दुकानें भी ध्वस्त हो गईं। इतना ही नहीं बद्रीनाथ और गुरुद्वारा मार्ग पर 2 सड़कें पूरी तरह बह गई। वहीं पुलिसकर्मियों के द्वारा तीर्थयात्रियों को क्षतिग्रस्त मार्ग को पार करवाने में सहायता की जा रही है। 
PunjabKesari
कई वाहन और भवन क्षतिग्रस्त 
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे गोविंदघाट मे बादल फटने से एक निजी पार्किंग मे खड़े 10 निजी बाहन मलबे मे दब गए। इसके साथ ही जिला पंचायत की 5 दुकानें ध्वस्त हो गईं। वहीं घटनास्थल पर पहुंची जिला अधिकारी ने बताया कि गोविंदघाट से गुरुद्वारा जाने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क एक स्थान पर बह गई। 
PunjabKesari
युद्ध स्तर पर किया जा रहा सड़क को खोलने का कार्य 
बता दें कि गोविंदघाट से बद्रीनाथ जाने वाली बीआरओ की सड़क भी एक स्थान पर बह गई। उन्होंने बताया कि इस अतिवृष्टि में किसी भी प्रकार की जनहानि, पशु हानि नहीं हुई है। इसके साथ ही सड़क को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static