भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे बंद, रास्ता पार करने में पुलिसकर्मी कर रहे तीर्थयात्रियों की सहायता

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 01:16 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार को भारी बारिश के बाद बादल फटने से 10 वाहन दब गए। इसके साथ ही 5 दुकानें भी ध्वस्त हो गईं। इतना ही नहीं बद्रीनाथ और गुरुद्वारा मार्ग पर 2 सड़कें पूरी तरह बह गई। वहीं पुलिसकर्मियों के द्वारा तीर्थयात्रियों को क्षतिग्रस्त मार्ग को पार करवाने में सहायता की जा रही है। 

कई वाहन और भवन क्षतिग्रस्त 
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे गोविंदघाट मे बादल फटने से एक निजी पार्किंग मे खड़े 10 निजी बाहन मलबे मे दब गए। इसके साथ ही जिला पंचायत की 5 दुकानें ध्वस्त हो गईं। वहीं घटनास्थल पर पहुंची जिला अधिकारी ने बताया कि गोविंदघाट से गुरुद्वारा जाने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क एक स्थान पर बह गई। 

युद्ध स्तर पर किया जा रहा सड़क को खोलने का कार्य 
बता दें कि गोविंदघाट से बद्रीनाथ जाने वाली बीआरओ की सड़क भी एक स्थान पर बह गई। उन्होंने बताया कि इस अतिवृष्टि में किसी भी प्रकार की जनहानि, पशु हानि नहीं हुई है। इसके साथ ही सड़क को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं।

Nitika