उत्तराखंड: भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ हाईवे बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 11:06 AM (IST)

देहरादूनः भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चमोली के लामबगड़ में सड़क पर मलबा गिरने के कारण हाईवे बंद हो गया।

सड़क बंद होने के चलते बद्रीनाथ में 1200 यात्री रोके गए हैं जबकि बद्रीनाथ जाने वाले 200 यात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एसडीएम जोशीमठ अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते हाईवे खोलने का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। प्रशासन का कहना है कि शनिवार को मौसम सामान्य होने के बाद हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरु किया जाएगा।

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भीमबली और लिनचोली के मध्य स्लाइडिंग जोन के निकट एसडीआरएफ और पुलिस का कैंप लगा दिया गया है। एक प्रशिक्षित कर्मचारी भी इस दल के साथ तैनात किया गया है। भूस्‍खलन की वजह से यहां पर पैदल मार्ग की चौड़ाई साढ़े तीन मीटर से घटकर अब एक मीटर रह गई है। इससे पहले भारी बारिश के चलते केदारनाथ मार्ग पर मलबा गिरने से 15 यात्री घायल हो गए थे तथा एक घोड़े और उसके संचालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

prachi