चमोली में भारी बारिश का कहर, 2 दिनों बाद खुला बद्रीनाथ हाईवे दोबारा हुआ बंद

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 12:53 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी क्रम में बारिश के बाद भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे दोबारा से बंद हो गया है।

जानकारी के अनुसार, चमोली जिले में गुरुवार को भारी बारिश होने के कारण काफी नुकसान हुआ। भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर खेत तबाह हो गए। इसके साथ ही कई गौशालाएं भी भूस्खलन की चपेट में आ गई। वहीं 2 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद खुला लामबगड़ के पास बद्रीनाथ हाईवे एक बार फिर से मलबा आने से बंद हो गया है। 

बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन के द्वारा सभी जिलो के जिलाधिकारियों को आपदा के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

Nitika