हिल कटिंग कार्य के दौरान मलबा गिरने से 2 घंटों तक बंद रहा बद्रीनाथ हाईवे, आवाजाही हुई ठप्प

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 02:31 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को हिल कटिंग कार्य के दौरान पहाड़ी से मलबा नीचे गिर गया, जिसके कारण लगभग 2 घंटों तक बद्रीनाथ हाईवे पर आवाजाही बंद रही। इसी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ हाईवे के पास देवलीबगड़ में अॉलवेदर रोड पर हिल कटिंग कार्य चल रहा था। इसी बीच चट्टान से भारी मलबा नीचे हाईवे पर आ गया। इसके कारण हाईवे बंद हो गया और हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

वहीं पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर 2 घंटों तक आवाजाही ठप्प रही। इसके बाद जेसीबी से मलबा हटाने के बाद आवाजाही को फिर से सुचारू किया गया। बता दें कि ऑलवेदर रोड के कार्य से बद्रीनाथ हाईवे तंग हो गया है। इसी के चलते थोड़ा मलबा गिरने से हाईवे बंद हो जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static