भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित, बद्रीनाथ हाईवे पिछले 2 दिनों से बंद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 11:41 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण पिछले 2 दिनों से बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद है। इससे बद्रीनाथ धाम में जाने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जोशीमठ के एसडीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि मौसम साफ होते ही हाईवे को दोबारा से सुचारु कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एसडीएम ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।

बता दें कि भारी बारिश के कारण शनिवार को लामबगड़ नाले का जलस्तर बढ़ गया।इसके कारण हाईवे का लगभग 20 मीटर हिस्सा बह गया। इसके साथ ही लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र में भी पहाड़ों से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। इससे हाईवे सुचारु नहीं हो पा रहा है। 

Nitika