8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया बद्रीनाथ हाईवे, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 06:29 PM (IST)

श्रीनगरः उत्तराखंड में मंगलवार को भारी बारिश के बाद चट्टान टूटने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। इसी बीच तकनीकी खराबी के कारण लोनिवि को रास्ता खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को खोला गया।

जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी और कौड़ियाला के बीच चट्टान टूटने से मलबा सड़क पर आ गया। इसी बीच कार्यदायी संस्था लोनिवि के द्वारा मशीन लगाकर रास्ते को खोलने का प्रयास किया गया। वहीं मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मार्ग को खोलने में काफी समय लग गया, जिससे सभी यात्री भूखे-प्यासे जाम में फंसे रहे। इतना ही नहीं श्रीनगर की ओर आ रहे राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत भी जाम में फंसे रहे।

बता दें कि सड़क खोलने में अधिक समय लगने के कारण पुलिस के द्वारा वाहनों को अलग-अलग रूट से डायवर्ट किया गया। लंबे इंतजार के बाद पोकलैंड मशीनों ने मलबा हटाना शुरू किया। 8 घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद हाईवे को खोला गया।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static