कड़ी मशक्कत के बाद 5वें दिन खुला बद्रीनाथ हाईवे, यात्रा को नहीं किया गया सुचारू

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 03:22 PM (IST)

जोशीमठः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही खराब मौसम का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है। वहीं 5 दिनों से बंद पड़ा बद्रीनाथ हाईवे आज कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया गया है लेकिन यात्रा को अभी भी सुचारू नहीं किया गया।

जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण बीते बुधवार से बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में 300 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा लगातार हाईवे को खोलने के प्रयास किए जा रहे थे। वहीं चट्टान से बोल्डर और मलबा आने से हाईवे को खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन के द्वारा 5 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद लामबगड़ में वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।

वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों की सहायता से बद्रीनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों को पैदल ही रवाना किया जा रहा था। बता दें कि बद्रीनाथ हाईवे पर अभी भी लगातार चट्टानों से बोल्डर गिर रहे हैं। इसके कारण प्रशासन के द्वारा बद्रीनाथ धाम की यात्रा को फिर से रोक दिया गया।

Nitika