उत्तराखंडः भारी भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ-केदारनाथ हाईवे बंद, यात्रा प्रभावित

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 12:04 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश जारी है। 
PunjabKesari
भारी बारिश के कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा प्रभावित 
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। इसके कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्हें घंटों तक यात्रा मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं अब बद्रीनाथ हाईवे के साथ लग रहे खांखरा-कमोल्डी मोटर मार्ग पर भी भूस्खलन हो गया। इसके कारण ग्रामीणों को मोटर मार्ग पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मोटर मार्ग पर पहाड़ों से मलबा, पेड़ और बोल्डर टूटकर गिर रहे हैं।
PunjabKesari
भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग जिले के 8 मोटरमार्ग बंद 
इसके अतिरिक्त रुद्रप्रयाग के ग्रामीणों को जोड़ने वाले संपर्क मोटर मार्ग भी बारिश  और भूस्खलन के कारण बाधित हो रहे है। अब तक रुद्रप्रयाग जिले में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लगभग 8 संपर्क मोटरमार्ग बंद हो चुके हैं। इसके कारण ग्रामीणों का संपर्क सभी जगहों से कट गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static