ऋषिकेशः बारिश के कारण चट्टान गिरने से बद्रीनाथ-केदारनाथ राजमार्ग हुआ बाधित

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 12:32 PM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश में बुधवार को बारिश होने के चलते बद्रीनाथ और केदारनाथ को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर चट्टान गिरने से यातायात के लिए बाधित हो गया।

मुनि की रेती पुलिस थाना प्रभारी किशोर सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामजार्ग को साफ करने के लिए यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि गड्डू और शिवपुरी के बीच कई स्थानों पर सड़क पर चट्टान गिर गए।

वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि गंगा नदी का जल स्तर यहां खतरे के निशान से 10 सेमी. ऊपर आ गया है। इसके अतिरिक्त गंगा की सहायक नदी हेनवल का जलस्तर भी बढ़ गया है।

Nitika