मलबा गिरने से बंद हुआ बद्रीनाथ नेशनल हाईवे, दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतारें

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 11:16 AM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इसी के चलते भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर मलबा आ गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन के द्वारा लगातार हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ हाईवे पर सोमवार रात को अचानक पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया। मलबा आले के कारण हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं सूचना मिलते ही प्रशासन के द्वारा जेसीबी की सहायता से मार्ग को खोला जा रहा है।

बता दें कि भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय हाईवे पर कलियासौड़ में बनाया गया पुश्ता भी ढह गया। इसकी चपेट में एक ग्रामीण भी आ गया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों के द्वारा ग्रामीण को बाहर निकाला गया।

Nitika