बाबा रामदेव के करीबी बालकृष्ण को नैनीताल HC से मिली राहत, 7 साल बाद वापस मिलेगा पासपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 05:22 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने योगगुरु बाबा रामदेव के करीबी बालकृष्ण को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने 7 साल के बाद बालकृष्ण का पासपोर्ट जारी करने के आदेश दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार, न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने मंगलवार को इस शर्त पर पासपोर्ट जारी करने के आदेश दिए है कि यदि पासपोर्ट अधिकारियों को उचित लगे तो वह बालकृष्ण को एक बॉन्ड पर दस्तखत करने को कह सकते हैं। इस बॉन्ड में वह प्रतिज्ञा करेंगे कि विदेश जाने पर वह फिर भारत लौटकर आएंगे।

बता दें कि बालकृष्ण का पासपोर्ट 2011 में जब्त कर लिया गया था। उन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने का आरोप था। आरोप-पत्र दायर होने के बाद उच्च न्यायालय ने कहा था कि बालकृष्ण अदालत की इजाजत के बाद ही देश छोड़ सकते हैं। बालकृष्ण ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपना पासपोर्ट जारी करने की मांग की थी।      

Nitika