बलवीर गिरि होंगे बाघंबरी गद्दी के महंत, निरंजनी अखाड़े में संतों की बैठक में लिया निर्णय
punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 01:53 PM (IST)

हरिद्वारः अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और मठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु के बाद बलवीर गिरि को इस मठ का महंत बनाया गया है। हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े में संतों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वहीं अब नरेंद्र गिरी के उत्तराधिकारी बलवीर गिरी होंगे हालांकि बलवीर गिरी को पूरे अधिकार नहीं मिलेंगे।
इससे पहले मठ बाघंबरी गद्दी परिसर में यह जानकारी देते हुए निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने बताया, “हमारी एक बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय हुआ कि जिसके नाम पर वसीयत है, उसे महंत बनाया जाएगा, लेकिन चूंकि हमारे बाकी महंत हरिद्वार में हैं, इसलिए गुरुवार को इस मामले पर उनसे चर्चा होगी और बलवीर गिरि के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी।”
बता दें कि 20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और उनके कथित सुसाइड नोट में बलवीर गिरि को इस मठ का महंत बनाने की बात कही गई थी। महंत नरेंद्र गिरि के वकील ऋषि शंकर द्विवेदी के मुताबिक, नरेंद्र गिरि ने अपनी आखिरी वसीयत 4 जून, 2020 को बलवीर गिरि के नाम लिखी थी और वही मान्य है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

अस्पताल में ऑप्रेशन के दौरान अध्यापिका की हुई मौत, पुलिस ने हिरासत में लिए 2 डाक्टर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

शॉपिंग मॉल नरसंहार पर बोले जेलेंस्की- ‘‘आतंकवादी'''' बन गए हैं राष्ट्रपति पुतिन, UN करे सख्त कार्रवाई