जरूरी सूचनाः आज ही निपटा लें बैंकों से जुड़े काम, कल से 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 11:44 AM (IST)

हरिद्वारः अगर आपको बैंक से जुड़े कोई काम है तो वह आज ही निपटा लें। इसके बाद कल से 5 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं।

आल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कांफ्रेडशन के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों से नाराज बेंक कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जा रहे हैं। पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के उत्तराखंड सचिव अंकुश झाम ने केंद्र सरकार पर बैंक कर्मियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके साथ ही सरकार की नीतियों के खिलाफ 21 दिसंबर को हड़ताल पर जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों के वेतन, पेंशन सहित कई अधिकारों के प्रति केंद्र सरकार और भारतीय बैंक संघ का रवैया ठीक नहीं है, इसी के चलते 21 दिसंबर को देश के सभी बैंक अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे।

वहीं अंकुश झाम ने कहा कि 26 दिसंबर को फिर से बैंकों की हड़ताल होगी, जिसमें बैंक अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहेंगे ताकि दबाव में आकर वेतन विसंगति से जुडी उनकी तमाम मांगे पूरी हो सके। बता दें कि 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार और 23 दिसंबर को रविवार होने का कारण सारे बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 24 दिसंबर को एक दिन के लिए बैंक खुलेंगे लेकिन 3 दिनों के बाद बैंक खुलने के कारण भीड़ अधिक होगी और बैंकों के काम आसानी से नहीं हो पाएंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के कारण बैंक बंद रहेंगे और 26 दिसंबर को एक बार फिर बैंककर्मी हड़ताल पर जाएंगे। इसके बाद 27 दिसंबर से बैंकों का काम शुरू हो जाएगा।
 

Nitika