बैंक का जरुरी काम है तो 2 दिनों तक लें निपटा, क्योंकि...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 01:31 PM (IST)

देहरादून: आने वाले दिनों में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे 2 दिनों के भीतर निपटा लें, क्योंकि त्योहारों के चलते बैंक 3 दिनों तक बंद रहेंगे। ग्राहकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए एटीएम में पर्याप्त नकदी डाल दी जाएगी। 

30 सितंबर को दशहरा, 1 अक्टूबर को रविवार और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर 3 सरकारी छुट्टियां आ रही हैं, जिस कारण बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे।  

वहीं, उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन ने सीएम से रामनवमी पर भी कोषागार व बैंकों में अवकाश की घोषणा का आग्रह किया है। इस दिन नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश होना चाहिए। ऐसा होता है तो बैंकों में 4 दिन अवकाश रहेगा और 3 अक्टूबर से कामकाज फिर से शुरू हो सकेगा।