जरूरी सूचनाः 20 दिसंबर तक निपटा लें बैंकों से जुड़े काम, 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 11:20 AM (IST)

देहरादून: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप उसे 20 दिसंबर तक निपटा लें। इसके बाद लगातार बैंक 5 दिनों तक बंद रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, बैंक कर्मियों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले 21 दिसंबर देशव्यापी हड़ताल करने का ऐलान किया है। वेतन समझौते की मांग पूरी करने के लेकर अधिकत्तर बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। इसके बाद 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा। 23 दिसंबर को रविवार होने का कारण सारे बैंक बंद रहेंगे।

वहीं 24 दिसंबर को एक दिन के लिए बैंक खुलेंगे लेकिन 3 दिनों के बाद बैंक खुलने के कारण भीड़ अधिक होगी और बैंकों के काम आसानी से नहीं हो पाएंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 दिसंबर को एक बार फिर बैंककर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।

बता दें कि 6 दिनों में केवल एक दिन ही बैंक खुलने के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है। इसी के चलते सारे जरूरी काम 20 दिसंबर तक निपटा लें। इसके बाद 27 दिसंबर से बैंकों का काम शुरू हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static