सावधान: एटीएम क्लोनिंग के ​जरिए खाली हो रहा आपका बैंक बैलेंस, गाइड लाइन जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 03:35 PM (IST)

देहरादून/खुर्रम शम्सी। एटीएम कार्ड के जरिए लोगों को चूना लगाया जा रहा है। हर रोज साइबर थाने में एटीएम फ्रॉड से जुड़ी शिकायतें दर्ज हो रही हैं। 6 महीनों में राजधानी में करीब 100 एटीएम से जुडे़ फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।जाहिर है कि एटीएम से जुडे़ मामले में देखा जा रहा है कि लोगों की खुद की लापरवाही भारी पड़ रही है। एटीएम से जुड़े फ्रॉड केस को देखते हुए कई गाइड लाइन भी जारी की गई है लेकिन लोगों की जागरूकता की कमी का फायदा ठग उठाकर लोगों की मेहनत की कमाई को उड़ा देते हैं। बीते दिनों एटीएम क्लोनिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें एक बड़ा गैंग लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।

 

6 माह में एटीएम से जुड़े फ्रॉड के मामले

महीना             दर्ज शिकायतें

जनवरी             9 मामले दर्ज
फरवरी             12 मामले दर्ज
मार्च                 19 मामले दर्ज
अप्रैल                24 मामले दर्ज
मई                   19 मामले दर्ज

जून में अब तक 15 मामले दर्ज
ये सरकारी आंकड़े वो हैं जिनकी शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इसके अलावा लंबी फहरिस्त ऐसे केस की भी हैं जिनके मुकदमे दर्ज नहीं हुए या फिर लोगों ने ही थाने में अपनी शिकायतें दर्ज नहीं कराई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोगों की एटीएम कार्ड फ्राड से जुड़े मामले हो रहे हैं।

 

सावधानी बरतने की सलाह

  • अपनी एटीएम पिन किसी से शेयर ना करें।
  • ओटीपी नंबर भी किसी से शेयर ना करें।
  • जिस एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड तैनात हो और
  • सीसीटीवी कैमरे लगे हो वही से पैसे निकाले।
  • एक टाइम में एक ही व्यक्ति एटीएम में प्रवेश करें
  • किसी से एटीएम से पैसे निकालते वक्त मदद नाम मांगें
  • कार्ड खोने या फ्रॉड की जानकारी मिलते ही बैंक सो सूचित करें
  • कार्ड खोने या चोरी होने की तुरंत बैंक और पुलिस को जानकारी दें
  • बैंक में एसएमएस अलर्ट सर्विस सबस्क्राइब करें
  • बैंकों की भी लापरवाही होती है उजागर

कई बार देखा गया है कि एटीएम में ना तो गार्ड की तैनाती होती है और ना ही एटीएम के सीसीटीवी कैमरे ठीक से काम कर रहे होते हैं। इसको लेकर पुलिस ने भी कई बार अभियान चलाया और बैंकों को नोटिस भी जारी किये।

 

रिद्धिम अग्रवाल-प्रभारी एसएसपी
एटीएम फ्रॉड से जुड़े मामलों में लगतार इजाफा हो रहा है, इसकी रोकथाम के लिए बैंकों को लगाकार एटीएम की सुरक्षा से संबंधित नोटिस जारी किये जा चुके हैं। पुलिस समय समय पर अभियान चलाकर एटीएम की सुरक्षा और लोगों को जगरुक करने का काम करती है।

डिप्टी सर्किल ऑफिसर पीएनबी: मुकेश आनंद
एटीएम से जुड़े ठगी के मामलों में लोगों को खुद भी जागरूक रहना होगा। घटना होने पर बैंक पुलिस की जांच में हर मदद करता है। हर एटीएम में हैल्प के लिए टोल फ्री नंबर लिखे जाते हैं। जानकारी मिलते ही सबसे पहले एटीएम कार्ड को ब्लॉक करायें।

Punjab Kesari