दाढ़ी खींची, थप्पड़ बरसाए और लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे… सहारनपुर के मुस्लिम बुजुर्ग के साथ उत्तराखंड में बदसलूकी
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 10:23 PM (IST)

Saharanpur News, (रामकुमार पुंडीर): देवभूमि उत्तराखंड को शर्मशार कर देने वाली एक खबर सामने आई है यहां 15 अगस्त के दिन एक मुस्लिम समाज के बुजुर्ग व्यक्ति के साथ तीन लोगों ने जमकर मारपीट की और उससे जबरन जय श्री राम के नारे और भारत माता की जय के नारे लगवाने का दबाव डाला। उक्त युवकों ने सारी हदों को पार करते हुए बुजुर्ग की दाढ़ी तक खींच डाली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उत्तराखंड पुलिस ने भी तुंरत कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उत्तराखंड पुलिस ने साफ किया है की देवभूमि में गुंडागर्दी करने वालों की जगह सिर्फ जेल में है।
बुजुर्ग शख्स की जान वहां मौजूद एक हिन्दू युवक ने ही बचाई
बता दें कि जिस बुजुर्ग के साथ अभद्रता और मारपीट की गई वह व्यक्ति यूपी के सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर नगर का रहने वाला है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में बुजुर्ग शख्स जिनका नाम रिजवान बताया जा रहा है उन्होंने भारत माता की जय बोल भी दिया लेकिन उसके बाद भी मुकेश भट्ट, मनीष और नवीन भंडारी नाम के तीन युवकों का दिल नहीं भरा और वो उनसे जय श्री राम का नारा लगाने के लिए दबाव डालते दिखे। बुजुर्ग रिजवान ने जब उनसे बहस शुरू की तो आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने सारी हद पार करते हुए बुजुर्ग की दाढ़ी तक खींची और दाढ़ी काटने की बात कही। हालांकि इस बुजुर्ग शख्स की जान भी वहां मौजूद एक हिन्दू युवक ने ही बचाई।
ढाबे पर अपनी गाड़ी रोककर चाय पीने के लिए रुका था शख्स
बुजुर्ग शख्स रिजवान रेलवे में ब्लगर गाड़ी चलाने का काम करते हैं। रिजवान जब श्रीनगर के बद्रीनाथ धारा देवी मार्ग के पास एक ढाबे पर अपनी गाड़ी रोककर चाय पीने के लिए रुके तो उनके साथ ये अभद्रता की गई। इस घटना से जुड़े तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी हरकत में आई और वीडियो में बुजुर्ग शख़्स के साथ मारपीट करने वाले तीनों युवकों की पहचान के प्रयास किए और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया, कुछ देर के प्रयास के बाद तीनों युवकों की पहचान मुकेश भट्ट निवासी श्यामपुर ऋषिकेश, मनीष निवासी फ़रसू डूंगरी पथ श्रीनगर और नवीन भंडारी निवासी उत्तरकाशी के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ , धारा 115(2),196, 299(A), 351 (2) और 352 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी शख्स को सता रहा जान का डर
वहीं श्रीनगर से वापसी सहारनपुर अपने घर लौटे रिजवान ने कहा कि वो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है पुलिस ने जो धाराएं आरोपियों पर लगाई है वो कम है। आरोपियों के ऊपर और सख्त धाराएं लगनी चाहिए थी उसे डर है कि वो दोबारा काम पर गया तो उसके साथ कुछ भी हो सकता है।
कुछ लोग देश में भाईचारा खत्म करना चाहते हैं: सपा विधायक
वहीं सपा के बेहट विधायक उमर अली खान ने देर रात रिजवान के छुटमलपुर स्थित घर पहुंचकर उससे मुलाकात की। सपा विधायक उमर अली खान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ओर पीड़ित को न्याय मिले। सपा विधायक ने ये भी कहा कि कुछ लोग देश में भाईचारा खत्म करना चाहते हैं।