12 जून से होगा कैलाश मानसरोवर की यात्रा का आगाज, प्रशासन ने तैयारियां की पूरी

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 02:12 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का आगाज 12 जून से होने जा रहा है। यात्रियों का पहला दल 12 जून को दिल्ली से काठगोदाम टीआरसी पहुंचेगा। जिला प्रशासन ने यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है।

कैलाश मानसरोवर की यात्रा में 18 दल शामिल होंगे। यह दल अलग-अलग चरणों में तीर्थयात्रा के लिए रवाना होंगे। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि विदेश मंत्रालय से सूचना प्राप्त हुई है कि यात्रा को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए एसडीआरएफ टीम भी पांग्ला में ही रहेगी। वहां पर एक एंबुलेंस भी रखी जाएगी। 

वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। बता दें कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा 12 जून से आरंभ होकर 8 सितंबर तक चलेगी।   
 

Nitika