अल्मोड़ा के जीना विश्वविद्यालय को मिला पहला कुलपति, 3 साल के लिए नियुक्त हुए प्रो. भंडारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 05:13 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी अब अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे।

प्रमुख सचिव आनन्दवर्धन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉ. भंडारी को कार्यभार ग्रहण करने की अवधि से 3 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, कुलपति नियुक्त किया गया है। वहीं इसी साल अस्तित्व में आए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को अपना पहला कुलपति मिल गया है। विवि. के पहले वीसी का चुनाव राज्य सरकार ने किया है।

बता दें कि सरकार की ओर से गठित 3 सदस्यीट कमेटी ने प्रो. नरेन्द्र सिंह भंडारी के नाम की संस्तुति भेजी थी, जिसे सरकार ने अनुमति देते हुए शासनादेश जारी कर दिया।

Nitika