कैलाश सत्यार्थी की भारत यात्रा पहुंची देहरादून, ''सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत'' का दिया संदेश

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 06:55 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्त्ता कैलाश सत्यार्थी की भारत यात्रा देहरादून पहुंच गई है, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत भी शामिल हुए। कैलाश सत्यार्थी ने इस दौरान बचपन बचाने के लिए देहरादून में संदेश दिया।

सत्यार्थी की यात्रा का मकसद बाल अधिकारों को लेकर सभी को जागरूक करना है। भारत यात्रा कर 'सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत' का संदेश दे रहे कैलाश सत्यार्थी ने बाल अधिकारों का संदेश देते हुए सभी को शपथ दिलाई।

सत्यार्थी ने बताया कि देश में यौन शोषण के मामलों को निपटाने में 50 साल लग जाएंगे। उनका कहना है कि जिला स्तर पर इनके निपटारे के लिए विशेष कोर्ट की व्यवस्था की जानी चाहिए। बच्चों की तस्करी मामले पर भी प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिेए।