VIDEO: Patwari_Paper_Leak मामले में SIT का बड़ा खुलासा, 2 और आरोपित गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 02:14 PM (IST)
हरिद्वार: पटवारी पेपर लीक प्रकरण में चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपियों संजीव दुबे और राजपाल से पूछताछ के बाद पुलिस ने न केवल महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। बल्कि इस मामले में दो अन्य आरोपियों दीपक और सौरभ प्रजापति को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा....अब तक एसआईटी पटवारी पेपर लीक मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटवारी पेपर लीक प्रकरण में पूर्व में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जिसमें से सात के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने बताया साक्ष्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकरण के मुख्य दोनों आरोपियों को चार दिन का पीसीआर लिया गया पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेश कर जेल वापस भेज दिया गया।