अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, सीएम की गाड़ी का नंबर नहीं है रजिस्टर्ड

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 02:29 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में अधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। राज्य सरकार गुड गवर्नेंस की बात करती है लेकिन इनके अपने अधिकारियों के द्वारा ही सरकार का मजाक बनाया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, राज्य के अधिकारी अपने काम को गंभारता के साथ नहीं करते हैं। राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की कार को बिना रजिस्टर्ड करवाए ही काफिले में शामिल कर लिया। इसके साथ-साथ बिना किसी कार्रवाई के मुख्यमंत्री को UK07GF 0009 नंबर भी दे दिया। 

बता दें कि जब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया तो अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई। इस पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भी कोई बयान नहीं दिया। मामला सोशल मीडिया तक पहुंचने पर सीएम कार्यालय में भी मामले की जांच शुरु हुई। सीएम कार्यालय की कार्रवाई करने के बाद अब राज्य संपत्ति विभाग रजिस्ट्रेशन का काम शुरु करने जा रहा है। 

Punjab Kesari