वन मंत्री सहित 6 को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 4 मई को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 01:12 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोर्ट के सख्त रवैये के बाद वन मंत्री हरक सिंह रावत सहित 6 लोग मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने इन नेताओं को बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। 

जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए हुए थे। 2009 मे कांग्रेस के विधानसभा कूच के दौरान जमकर हगामा हुआ था। उस समय कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में थे। इस मामले में कई कांग्रेसी मंत्रियों के खिलाफ मुकद्दमें दर्ज हुए थे। कुछ दिनों पहले सीजेएम कोर्ट से कई नेताओं ने अदालत में जाकर बेल करवा ली थी। इसके उपरान्त मंगलवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, शंकर चंद रमोला, संग्राम सिंह पुंडीर, विजय रावत और शिवेश बहुगुणा ने सीजेएम कोर्ट पहुंचकर अपनी जमानत करवाई।

बता दें कि अधिवक्ता दीपक गुप्ता ने बताया कि इस मामले में अगली सुनवाई 4 मई को होगी। 

Punjab Kesari