ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, 15 दिवसीय विशेष अभियान का किया आयोजन

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 01:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में धुमाकोट बस हादसे के बाद से पुलिस विभाग सतर्क दिखाई दे रही है। राज्य में यातायात और परिवहन नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में 11 से लेकर 25 जुलाई तक राज्यभर में ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों और चालकों के खिलाफ 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें कि इस अभियान में वाहन चालकों के चालान, वाहन सीज और डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। 
 

Nitika