उत्तराखंड के इस जिले में बायोमेट्रिक सिस्टम से वितरित किया जाएगा राशन

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 05:24 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में अगले महीने से बायोमेट्रिक सिस्टम प्रणाली से राशन का वितरण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। जिले के अधिकांश सरकारी राशन विक्रेताओं को बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध करा दी गई है। 

बता दें कि, देहरादून, उधमसिंहनगर, नैनीताल और हरिद्वार में यह व्यवस्था 'प्राइवेट प्रोजेक्ट' के तौर पर पहले ही शुरू कर दी गई है। दूसरे चरण में अगले महीने से यह व्यवस्था बागेश्वर के 436 सरकारी राशन की दुकानों में भी शुरू कर दी जाएगी। बायोमेट्रिक के लिए इंटरनेट की व्यवस्था भी की जा रही है।

बागेश्वर में राशन वितरण की स्थिति:-
-ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी राशन की दुकानें- 429
-सरकारी राशन की दुकानें- 07
-कुल राशन कार्ड- 66764
-एनएफएसए- 30584
-एसएफआई- 30035
-अंत्योदय- 6145

Deepika Rajput