गंगोत्री धाम के दर्शन के बाद पहली बार अपने ननिहाल पहुंचे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 12:17 PM (IST)

उत्तरकाशीः थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत परिवार के साथ भगवान बद्री विशाल और गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद अब अपने ननिहाल थाती धनारी गांव पहुंचे हैं। इस दौरान पहली बार सेना प्रमुख के ननिहाल पहुंचने पर गांव में खुशी का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, बिपिन रावत बचपन में अपने ननिहाल आए थे। इसके बाद अब वह कई दशकों के बाद अपने ननिहाल उत्तरकाशी के थाती धनारी गांव पहुंचे हैं। थल अध्यक्ष के अचानक ननिहाल पहुंचने पर गांव वाले काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही परिवार के लोग उनके स्वागत में जुट गए हैं।

बता दें कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की माता सुशीला देवी का मायका डुंडा उत्तरकाशी के थाती धनारी गांव में है। गौरतलब है कि बिपिन रावत ने पिछले साल गंगोत्री धाम में पहुंचकर मंदिर समिति की विजिटर बुक में अपना ननिहाल उत्तरकाशी के धनारी में होने की सूचना दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static