LokSabha Elections 2019: उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस ने किया जीत का दावा

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 11:44 AM (IST)

देहरादूनः सत्रहवीं लोकसभा के प्रथम चरण में उत्तराखंड में गुरुवार को हुए मतदान के बाद दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राज्य में मतदान के दौरान मतदाताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति उत्साह व्यक्त किया। इससे साफ है कि इस बार बीजेपी प्रत्याशी पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में अधिक मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी अपेक्षा के अनुसार मतदान हुआ है। मतदाताओं ने गर्मी और धूप की परवाह किए बगैर मतदान किया। 

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर अधिकारियों ने लोकतंत्र पर प्रहार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कैंट क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन 5 बार खराब हुई। जिस कारण मतदाताओं को निराश होकर लौटना पड़ा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि मतदाताओं से मिले प्यार की वजह से कांग्रेस टिहरी समेत राज्य की सभी संसदीय सीटों पर जीत का परचम लहराएगी।

Deepika Rajput