राज्यसभा चुनावः भाजपा के अनिल बलूनी निर्विरोध हुए निर्वाचित

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 05:12 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी गुरुवार दोपहर 3 बजे विधानसभा पहुंचे। विधानसभा पहुंचकर अनिल बलूनी को रिटर्निंग अॉफिसर मदन कुंजवाल ने निर्वाचन प्रमाण-पत्र दिया। 

इस मौके पर अनिल बलूनी ने कहा कि वह अगले 6 सालों में एक मिसाल पेश करेंगे। इसे राज्य की जनता हमेशा के लिए याद रखेगी। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह उनके नाम के बैनर या पोस्टर ना लगाएं। उन्होंने कहा कि जनता से बड़ा कोई जज नहीं होता। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अनिल बलूनी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएम, अजय भट्ट सहित सभी विधायक और मंत्री मौजूद रहें। 

बता दें कि गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। विधानसभा में भाजपा के पास संख्या बल ना होने के कारण कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा था। इस तरह बलूनी अकेले ही मैदान में थे। अब देखना यह होगा कि आगामी 6 सालों के लिए अनिल बलूनी कैसे उत्तराखंड की आवाज बुलंद कर राज्य के हित में कार्य करेंगे। 

 

 

Punjab Kesari