लोकसभा चुनावः नामांकन के बाद चुनाव कैंपेन में जुटे BJP की टिहरी सीट से प्रत्याशी

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 06:40 PM (IST)

 

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही लोकसभा सीटों के सभी प्रत्याशी अपने-2 चुनाव कैंपेन में जुट गए हैं। इसी के चलते टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह उत्तरकाशी पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, टिहरी सीट से लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह उत्तरकाशी जिले के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने भटवाड़ी ब्लॉक से चुनाव कैंपेन की शुरुआत कर दी। वहीं माला राज्य लक्ष्मी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगा और उनको दोबारा से पीएम बनाने का दावा भी किया।

बता दें कि उत्तरकाशी के प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष ने नेताओं पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि 5 साल तक तो नेता जनता के बीच आए नहीं और अब मंदिरों के चक्कर काट रहे हैं। इससे उनका भला होने वाला नहीं है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनता सब जानती है और इस बार वोट की चोट से तय हो जाएगा जमीनी स्तर पर काम किसने किया।

Nitika