भाजपा का फैसलाः कार्यकर्त्ताओं के बाद अब जनता से भी पार्टी के लिए इक्ट्ठा किया जाएगा पैसा

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 12:16 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय में विधायकों की बैठक बुलाई। इस बैठक में आजीवन सहयोग निधि के बारे में बातचीत की गई। इस बैठक में आम जनता को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए फैसला लिया गया कि पार्टी के लिए जनता से पैसे इकट्ठा किया जाएगा। 

भाजपा के विधायकों का कहना है कि इस तरह पार्टी 26 जनवरी तक 25 करोड़ रुपए जमा कर सकती है। इसके अतिरिक्त द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी का कहना है कि अल्मोड़ा में 1 करोड़ रुपए तक की धनराशि जमा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के बाद अब आम जनता से भी अपनी इच्छा के अनुरुप धनराशि देने का अनुरोध किया गया है।