पांच साल में 50 साल का काम करने जा रही भाजपा सरकार: कोश्यारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 02:18 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखण्ड में नैनीताल-उधमसिंह नगर से सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार 5 सालों के कार्यकाल में 50 साल का काम करने जा रही है। 

गरीब व्यक्ति भी देश में उपलब्ध सस्ती हवाई यात्रा का उठा सकेगा लाभ 
कोश्यारी यहां विदेश मंत्रालय और भारतीय डाक विभाग के सहयोग से पोस्ट अॉफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र काठगोदाम का उद्धाटन किया। उन्होंने कहा कि डाकघरों से पासपोर्ट बनवाने की सुविधा देने के केंद्र सरकार के इस नए प्रयोग से अब गरीब व्यक्ति भी देश में उपलब्ध सस्ती हवाई यात्रा का लाभ उठा सकेगा। इसके साथ-साथ डाकघरों में सुगमता से पासपोर्ट बनवा सकेगा। 

पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने के लिए विदेश मंत्री का जताया आभार 
उन्होंने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में 3 पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार जताते हुए कहा कि पहली बार अब लग रहा है कि सरकार जनता के द्वार है। उत्तराखण्ड परिमण्डल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल विनय कुमार तिवारी ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने देश के दूरस्थ क्षेत्रों में भारतीय डाक विभाग की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए डाकघरों में पासपोर्ट जारी और नवीनीकरण करने की सुविधा प्रदान की है। 

केन्द्र सरकार ने पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने का लिया निर्णय 
उन्होंने बताया कि पासपोर्ट बनाने के लिए आधार कार्ड की प्रारम्भिक अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग उत्तराखंड परिमण्डल में 214 आधार पंजीकरण केन्द्र जल्द ही शुरु करने जा रहा है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगरा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 50 किलोमीटर के फासले पर एक पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है। कुमाऊं मण्डल में अब तक अल्मोड़ा,रुद्रपुर और हल्द्वानी में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जा चुके हैं। नैनीताल में भी पासपोर्ट सेवा केन्द्र कार्य करने लगेगा।