लोकसभा चुनावों को लेकर BJP ने कसी कमर, देहरादून में आयोजित की अहम बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 05:09 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य स्तर पर पार्टी की तैयारियों का निरंतर जायजा ले रहे हैं ताकि चुनावों की तैयारी में कोई कसर ना रह जाए।

जानकारी के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के नेतृत्व में राजधानी देहरादून में भाजपा की अहम बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों का आंकलन किया गया। भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि हाईकमान ने चुनाव को लेकर जो कार्यक्रम राज्य नेतृत्व को दिए गए थे, उन कार्यक्रमों को राज्य संगठन ने बेहतर तरीके से किया है।

वहीं बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि राज्य महामंत्रियों से लेकर कोर ग्रुप तक की 6 अहम बैठकें संपन्न हो चुकी हैं, जिसमें चुनाव को लेकर खास रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के उत्तराखंड में दौरे करवाने पर भी सहमति बनी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static