भाजपा नेता सुभाष चतुर्वेदी का निधन, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने व्यक्त किया शोक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 02:32 PM (IST)

रुद्रपुरः उत्तराखंड के भाजपा नेता और पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर जिले के खेड़ा निवासी 85 वर्षीय सुभाष चतुर्वेदी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। रविवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी निधन हो गया। सुभाष चतुर्वेदी की पत्नी और दो पुत्रों का पहले ही निधन हो चुका है।

वहीं भाजपा नेता ने आंखे बंद करने से पहले 2 नेत्रहीनों की दुनिया को रोशन कर अपनी इच्छा पूरी कर ली। बता दें कि सुभाष चतुर्वेदी वर्ष 1971 और 1989 में रुद्रपुर पालिकाध्यक्ष चुने गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static