भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम के दौरान कुर्सियों पर किया कब्जा, पत्रकार बैठे जमीन पर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 03:27 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मंगलवार को गैरसैंण में शुरू हो रहे बजट सत्र में शामिल होने के लिए सोमवार को देहरादून से सड़क मार्ग के द्वारा रवाना हुए। गैरसैंण जाते समय सीएम रास्ते में कई स्थानों पर रूके और जनता से मुलाकात की। 

इस दौरान मुख्यमंत्री कई लोकार्पण और उद्धाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसी तरह का एक कार्यक्रम श्रीनगर में भी रखा गया था, जहां उन्होंने चौरास पुल का लोकार्पण किया। श्रीनगर और चौरास कस्बे को जोड़ने वाले इस पुल का स्थानीय स्तर पर महत्त्व होने के कारण यह कार्यक्रम काफी प्रचारित किया गया। 

कार्यक्रम में क्षेत्र के पत्रकार, भाजपा नेता-कार्यकर्त्ता और गणमान्य लोगों को आमन्त्रित किया गया था। बता दें कि सीएम के पास पहुंचने की अफरा-तफरी में भाजपा नेताओं ने मंच की सभी कुर्सियों पर बैठ गए। यहां तक कि पत्रकारों के लिए आरक्षित सीटों पर भी नेता बैठ गए। पत्रकारों को कुर्सियों के स्थान पर जमीन पर बैठना पड़ा। 
 

Punjab Kesari