भाजपा MLA ने पैसे बांटने के वायरल वीडियो पर दी सफाई, कहा- मैं केवल निभा रहा था युगों पुराना रिवाज

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 04:30 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में भाजपा विधायक गणेश जोशी ने छठ पूजा के दौरान महिलाओं को पैसे बांटकर कथित तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसी के चलते विवादों में फंसे भाजपा विधायक ने शुक्रवार को मामले में अपना बचाव करते हुए बयान जारी किया है। 

जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मसूरी में छठ पूजा समारोह के दौरान महिलाओं को 100 रुपए का नोट बांटते दिखाई दे रहे अपने एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह केवल युगों पुराने धार्मिक रिवाज को निभा रहे थे, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। 

जोशी ने कहा आपने वीडियो में देखा होगा कि मैं वहां मौजूद हर महिला की बजाय सिर्फ उन्हीं महिलाओं को नोट दे रहा हूं जो मेरे माथे पर टीका लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि जब बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं तो भाई उन्हें पैसे या उपहार देते हैं। यह रिवाज युगों से चला आ रहा है। इसमें गलत क्या है? 
 

Nitika