मलिन बस्तियों में पांच दिन प्रवास करेंगे भाजपा विधायक और पार्षद

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 05:47 PM (IST)

देहरादून: 1 से 5 मई तक महानगर के सभी विधायक, पार्षद और वरिष्ठ पदाधिकारी मलिन बस्तियों में प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बस्तियों तक पहुंचे, इसके लिए वहां जाकर योजना बनाई जाएगी। गुरुवार को भाजपा महानगर कार्यालय में हुई महानगर स्तर के कार्यकर्ताओं, विभाग अध्यक्षों, प्रकल्प अध्यक्षों की बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने यह बात कही। इस अवसर पर कैंट विधानसभा विधायक हरबंश कपूर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री के नाम की तरह ही केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाएं।

 

उज्ज्वला योजना का लक्ष्य बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य ने देश के 5 करोड़ गैस कनेक्शन के सापेक्ष 31 दिसंबर 2017 तक 1,32,373 परिवारों तक गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए थे। जो परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में छूट गए हैं, ऐसे 1.10 लाख परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री के 29 अप्रैल की मन की बात कार्यक्रम के स्थानों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। 

 

भाजपा नेता भगवत प्रसाद मकवाना ने केंद्र सरकार की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर चलाए जा रहे पंचतीर्थ योजना जिसमें बाबा साहेब के जन्म भूमि मऊ, संकल्प भूमि वडोदरा, शिक्षा भूमि लंदन, दीक्षाभूमि नागपुर और महा परिनिर्वाण भूमि दिल्ली में किया जा रहे कार्यों का विवरण दिया। बैठक में सीता राम भट्ट, विशाल गुप्ता, रविंद्र कटारिया, पुनीत मित्तल नीलम सहगल, राजीव उनियाल, अनुराग भाटिया (आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी, भाजापा महानगर), आनंद सागर, महिपाल धीमान आदि मौजूद रहे।

Punjab Kesari