भ्रष्टाचार और कालेधन के विरोध में BJP ने किया गोष्ठी का आयोजन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 01:00 PM (IST)

देहरादूनः नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बुधवार को भाजपा ने गोष्ठी का आयोजन किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भ्रष्टाचार और कालेधन के विरोध में हो रही गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को जवाब देने के लिए इस गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

नोटबंदी का पर्यटन पर कोई असर नहीं पड़ा है। नोटबंदी के बाद से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी ही हुई है। 

इस गोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए सरकार सदैव तत्पर है। राज्य से पलायन को रोकने के लिए सरकार रणनीति बना रही है। इसके साथ-साथ लोगों को गांव में रोजगार देने की कोशिश की जा रही है।