19 सितंबर को देहरादून मेें होंगे भाजपा अध्यक्ष

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 06:25 PM (IST)

देहरादूनः इस साल मार्च में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई भाजपा के कामकाज का जायजा लेने के लिये पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 19 सितंबर को देहरादून आ रहे हैं। प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे शाह के कार्यक्रम को राज्य इकाई द्वारा अंतिम रूप दिया गया है। उसे केन्द्रीय नेतृत्व की मंजूरी भी मिल गई है। 

भट्ट ने बताया कि इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली  कामयाबी के बाद पहली बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे शाह का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। 19 सितंबर की सुबह जौलीग्रांट हवाई अड्डे से लेकर शहर पहुंचने तक विभिन्न स्थानों पर भाजपा अध्यक्ष का स्वागत होगा। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता डोइवाला,रिस्पना और आराघर सहित कई स्थानों पर शाह का स्वागत करेंगे। शाह अपने प्रवास के दौरान पार्टी के कोर ग्रुप और मुख्यमंत्री के अलावा, पार्टी सांसदों, विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे।

पार्टी अध्यक्ष ने बताया कि दो दिवसीय प्रवास के दौरान शाह के एक दलित परिवार के साथ भोजन करने की भी संभावना है। हालांकि, इसके लिये अभी परिवार तथा समय तय नहीं हुआ है। इस दौरान शाह भाजपा प्रदेश कार्यालय में 4,000 किताबों वाली ई-लाइब्रेरी का उद्घघाटन भी करेंगे।