गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के मुद्दे पर स्टैंड साफ करे भाजपाः किशोर उपाध्याय

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 10:42 AM (IST)

नई टिहरी: उत्तराखंड में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राज्य की भाजपा सरकार को गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ करने की बात कही है। 

किशोर उपाध्याय ने कहा कि एक साल का कार्यकाल त्रिवेंद्र सरकार का निराशाजनक रहा। केवल विधायकों और मंत्रियों का वेतन बढ़ाने के अलावा कोई उपलब्धि इस सरकार की नहीं है। कांग्रेस पार्टी कार्यालय में बातचीत करते हुए पूर्व पीसीसी चीफ उपाध्याय डबल इंजन सरकार पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ में पूर्ववर्ती कांग्रेस की ओर से स्वीकृत पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास तो किया लेकिन इसके लिए अपने स्तर से कोई भी बजट नहीं दिया। ऑल वेदर रोड निर्माण के नाम पर जनता को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने विधायकों के वेतन, भत्तों में भारी बढ़ोत्तरी तो की है लेकिन उपनल, संविदा कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि, अतिथि शिक्षकों के कार्यकाल को बढ़ाने, नौकरी मांग कर रहे युवाओं पर लाठियां बरसा रही हैं। 

Punjab Kesari