पेयजल आपूर्ति ठप्प होने के कारण का हुआ खुलासा, भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 04:06 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पेयजल की समस्या अब समाप्त हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, आवलाघाट पाइप लाइन योजना में पाइप फिटिंग के दौरान पाइप में कूड़ा, पत्थर, लोहा और लक्कड़ डाले गए थे। 
PunjabKesari
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की रखी मांग 
इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी और इसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। शहर में वर्तमान समय में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई थी। भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी सी. रविशंकर को ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 

डीएम ने लिया संज्ञान 
वहीं डीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए एडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static