उत्तरकाशी: मौसम से पहले खिलने लगे पहाड़ों में बुरांश के फूल, पर्यटकों के चेहरे खिले

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 05:33 PM (IST)

उत्तरकाशी(आशीष मिश्रा): उत्तराखंड में बुरांश के फूल अपने समय से एक महीने पहले खिलने लगे है। यह फूल अभी किसी-किसी वृक्ष पर ही खिला है, लेकिन इसके खिलने से मौसम के बदलाव के संकेत मिल रहे है। 

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी में बुरांश का फूल समय से एक महीने पहले ही खिलना शुरु हो गया है। यह फूल 15 मार्च तक खिलता है लेकिन इस बार यह जनवरी-फरवरी में खिलने लगा है। बुरांंश का फूल अभी किसी-किसी वृक्ष पर निचले हिस्से में ही खिले है। 

बता दें कि फूल के खिलने से पर्यटक काफी खुश दिखाई दे रहें है। इसे गांव वाले लोग सर्दी के खत्म होने और गर्मी के आने का संकेत मानते है। इसके साथ-साथ पर्यावरण प्रेमी भी जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग को एक बड़ा कारण मान रहे है।