उत्तराखंड: ''ट्रैकिंग दल'' के लापता 11 सदस्यों में से 5 के शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 07:07 PM (IST)

उत्तरकाशी: हिमाचल प्रदेश में छितकुल जाने वाले मार्ग पर हाल में लापता हुए ‘ट्रैकिंग दल' के 11 सदस्यों में से 5 सदस्य बृहस्पतिवार को मृत पाए गए। उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम ने हवाई तलाश अभियान के दौरान शवों को 4,500 मीटर की ऊंचाई पर पाया। उन्होंने बताया कि दल के दो सदस्य जीवित मिले थे, जिन्हें हर्षिल लाया गया। वही, शेष सदस्यों की तलाश जारी है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल व अन्य स्थानों के 11 पर्यटकों का दल 'मोरी सांकरी' की एक ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से 11 अक्टूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था। इस दल में तीन कुकिंग स्टाफ और छह पोर्टर भी शामिल थे। वहीं लापता हुए लोगों की पहचान दिल्ली की अनीता रावत, पश्चिम बंगाल के मिथुन दारी, तन्मय तिवारी, विकास मकल, सौरभ घोष, सावियन दास, रिचर्ड मंडल, सुकेन मांझी, ज्ञान चंद और उपेंद्र के रूप में हुई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static