हेलीकॉप्टर क्रैश हादसाः देहरादून लाए गए पायलटों के शव, SDRF कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 11:21 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मृतक दोनों पायलटों के शवों को आज देहरादून लाए गए। इस दौरान उन्हें देहरादून में श्रद्धांजलि दी गई।

जानकारी के अनुसार, सहस्रधारा हेलीपैड से रवाना होकर हेलीकॉप्टर गुरुवार सुबह आराकोट पहुंचा। यहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा मृतक पायलट और को-पायलट के शव को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया। इसके बाद एसडीआरएफ कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बता दें कि बुधवार को आपदाग्रस्त क्षेत्र आराकोट में राहत सामग्री पहुंचाने गया हेलीकॉप्टर बिजली की तारों में उलझकर क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट, इंजीनियर और एक स्थानीय युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से तीनों लोगों के शवों को बरामद कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static